जौरा बाजार में लॉकडाउन का पालन नहीं होने पर बिफरे एसपी, कहा-यह आवश्यक निर्देश के उल्लंघन पर खरीदारी कर रहे लोगों लगाई फटकार
निर्देश के उल्लंघन पर खरीदारी कर रहे लोगों लगाई फटकार
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से जौरा के बाजार में आने वाले लोग बेखबर हैं और लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उक्त बातें एसपी ने जौरा की बाजार के निरीक्षण के दौरान कही
मुरैना एसपी व पुलिस अधिकारियों आते देख जौरा बाजार में हड़कम मच गया और बिना वजह बाजार में मटरगस्ती करने वाले लोग इधर उधर भागने लगे एसपी ने जौरा बाजार में खुली किरानो की दुकान , सब्जी दुकान, राशन दुकान, दवाई दुकान, दूध की डेयरी, गैस दुकानों आदि का गहन निरीक्षण किया और जौरा के बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों के पालन में कमी देख दुकानदारों व खरीदारों को जमकर फटकार लगाई। एसपी ने कहा कि जरूरी समानों की खरीदारी को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई छूट का कुछ लोग यहां गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं मौके पर थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने को लेकर किया गया। लॉकडाउन से यहां के लोगों को कोई मतलब नहीं है और न ही यहां के लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी समझते है। जौरा के बाजर में न ही दुकानदारों के मुंह पर मास्क लगा है और न ही ग्राहक मास्क लगाना जरूरी समझते हैं। यहां के सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ व अनावश्यक बाजार में मटरगश्ती करने वाले लोग कोरोना वायरस को दावत दे रहे हैं। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी।