सीएम शिवराज ने ली बैंकर्स की बैठक, कहा- नगदी की कमी न हों इ​सलिए लोगों तक पहुंचें बैंक  
 


 












" alt="" aria-hidden="true" />


भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में बैंकों की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है. कई स्थानों को सील भी किया जा चुका है.ऐसे में जनता को आवश्यकता के लिए नगद राशि उपलब्ध कराने के लिए बैंके घर पहुंच सेवा प्रदान करें| 


सीएम चौहान ने कहा कि खाताधारकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की राशि गांव में ही निकालने की सुविधा भी प्रदान की जाए. बैंकों के ए.टी.एम. में पैसे रहें.डिजिटल भुगतान को प्रेरित किया जाए. इस कार्य के लिए बैंक अपनी शाखावार तथा ग्रामवार माइक्रो प्लानिंग करें. इस बैठक में मुख्य सचिव  इकबाल सिंह बैंस, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड महाप्रबंधक  एस.डी. माहुरकर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे|