मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ लोग इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं कि बैंकों में पैसे की कमी आ जाएगी. ऐसा बिल्कुल नहीं है.आपका पैसा बैंकों में सुरक्षित है. आप जब चाहें अपना पैसा निकाल सकते हैं प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं सुचारू रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में रबी की खरीदी होगी. इस दौरान लगभग 25 हजार करोड़ रूपए किसानों के बैंक खातों में आएगा. बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि बैंकों में नगद उपलब्ध रहे, बैंक नियमित रूप से खुलें तथा पैसा निकालने में लोगों को कोई परेशानी न हो
बैंक अधिकारी ने बताया कि बैंकिंग सेवाओं के लिए बैंक कॉरेस्पोंडेंट के कार्य का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे कर दिया गया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान सभी जिलों में बैंकों के कार्य का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बैंकर्स को आश्वस्त किया कि बैंकों के कार्य में किसी प्रकार की रूकावट किसी जिले में नहीं आने दी जाएगी.
9 हजार 405 ए.टी.एम. 24 x 7 चालू
बैंक अधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में प्रदेश में सभी बैंकों की कुल 7 हजार 800 शाखाएं ग्राहकों को नगद जमा, नगद की निकासी, राशि का अंतरण एवं चैक क्लियरिंग की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं.सभी बैंकों के प्रदेश में कुल 9 हजार 405 ए.टी.एम. हैं, जो कि 24 X 7 चालू रहते हैं उन सभी में नगद की उपलब्धता है.